अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में स्थित मछली गली धर्मशाला में मोदनवाल समाज की बैठक हुई जहां सर्वसम्मति से प्रेम प्रकाश मोदनवाल उर्फ काजू को केराकत मोदनवाल समाज का अध्यक्ष चुना गया।
इस पर उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं ने माल्यार्पण करके प्रेम प्रकाश जी का जोरदार स्वागत किया। वहीं उन्होंने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसका पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करूंगा।
इस अवसर पर राजेश मोदनवाल, अनिल मोदनवाल, सर्वेश मोदनवाल, प्रेम प्रकाश मोदनवाल, माता प्रसाद, उदय शंकर मोदनवाल, अशोक मोदनवाल, वीरेंद्र मोदनवाल, राजकुमार मोदनवाल सहित तमाम स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे। अन्त में राजेश मोदनवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।