डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के अंतर्गत थाना सरपतहां की ओर से श्री कला त्रिपाठी बालिका विद्यालय, लालापुर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने की।
उन्होंने छात्राओं को कानून में निहित महिला सुरक्षा प्रावधानों, आत्मरक्षा के महत्व और अपराध से बचाव के तरीकों की जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को डायल 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, महिला हेल्पलाइन 1090, और इमरजेंसी सेवा 108 जैसी आवश्यक सेवाओं के उपयोग के बारे में बताया।
थानाध्यक्ष ने छात्राओं को आत्मविश्वासी बनने और किसी भी परिस्थिति में सहायता मांगने में हिचकिचाने से बचने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मिशन शक्ति के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर राय महिला कांस्टेबल बिन्दू,सविता विद्यालय की शिक्षिका और बच्चे मौजूद रहे।
.jpg)






