Jaunpur News: MLA Jagdish Rai ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: MLA Jagdish Rai ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया सम्मानित

जौनपुर। जफराबाद विधायक एवं पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने अपने क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं मेहनतकश छात्र/छात्राओं को सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। श्री राय ने अपने आवास पर एक सादे समारोह में ताइक्वांडो खिलाड़ीयो को सम्मानित किया।

सम्मानित खिलाड़ियों में नयनसंड गांव के दो खिलाड़ी सुमित राय पुत्र संतोष राय व आयुष पाल पुत्र दिलीप पाल हैं। ये दोनों खिलाड़ी नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित कुक्कीवान कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 9 से 12 अक्टूबर को आयोजित थी। सुमित ने सिल्वर व आयुष ने कांस्य मेडल जीत कर अपने जिले का नाम रोशन किया।

साथ ही महरूपुर प्रेमापुर निवासी मनोज यादव की पुत्री प्रियांशी यादव ने पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित जूनियर राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत दर्ज कर आगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई जो बैंगलोर में 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक आयोजित है, में प्रतिभाग करेगी।

इन खिलाड़ियों के सफलता पर जफराबाद विधायक श्री राय ने सभी विजेता खिलाड़ियों व उनके कोच संजय पाल को नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव फौजी, जिला पंचायत सदस्य जनता यादव, राकेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!