Jaunpur News: गोल्ड मेडल एवं नेट जेआरएफ में 99.4 अंक मिलने पर हुआ सम्मान

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: गोल्ड मेडल एवं नेट जेआरएफ में 99.4 अंक मिलने पर हुआ सम्मान
  • विधायक जगदीश राय, दिनेश यादव फौजी, जनता यादव ने दीं शुभकामनाएं

जौनपुर। प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। ईमानदारी और लगन से निरंतर अभ्यास किया जाय तो सफलता अवश्य मिलती है। यह दोनों बच्चे छोटे से गांव कादीपुर पौना से निकलकर उच्चतम मुकाम हासिल कर रहे हैं। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उपरोक्त बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय ने अपने आवास पर एक सम्मान समारोह में कही।

ज्ञात हो कि कादीपुर पौना निवासी प्रियांशु यादव पुत्र बृजेश यादव गोरखपुर में आयोजित अण्डर—14 स्कूल स्टेट रेसलिंग चैंपियन 2025 में 52 किलोग्राम में गोल्ड मेडल हासिल किया। साथ ही इसी गांव के हिमांशु यादव पुत्र अजय यादव नेट जेआरएफ 2025 में 99.4 रैंकिंग हासिल होने पर मंत्री जी ने अपने आवास पर बुलाकर पुष्प गुच्छ तथा अंगवस्त्रम देते हुए शुभकामना दिया।

इस दौरान अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी ने कहा कि यह दोनों बच्चे हमारे गांव की शान हैं। इन्होंने कठिन मेहनत और साधना से यहां तक पहुंचे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव जनता, सपा के वरिष्ठ नेता मेवा लाल यादव, राकेश यादव, मुन्ना राय, लालू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!