बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। शारदीय नवरात्रि पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में माँ शीतला चौकियां धाम मंदिर प्रांगण में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य कलाकार संदीप संत, जिन्होंने 'तेरी जय हो गणेश', 'शीतला माता हो चौकिया माता हो', जैसे देवी गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
उनकी संगीतमयी प्रस्तुति से संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। वहीं संस्कृति विभाग के अधिकारी डा. राम नरेश पाल (क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी) वाराणसी इकाई प्रथम सूरज यादव (पुरातत्व विभाग), आनन्द मिश्रा, आनन्द निषाद उपस्थित रहे।
साथ ही माँ शीतला चौकियां धाम के प्रांगण में महंत विवेकानंद, आशीष माली, विनय तिवारी, विकास पंडा, समर सहित मंदिर के अन्य पंडित एवं पुजारी भी उपस्थित रहे जिन्होंने माँ दुर्गा जी के चरणों में अपनी भक्ति अर्पित किया।
.jpg)






