- स्वच्छता पखवाड़ा में सफाई मित्रों को किया सम्मानित
शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रभार जौनपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उषा उपवन खैरुद्दीनगंज नगर क्षेत्र मडियाहूं में व्यापारियों एवं दुकानदारों से संवाद स्थापित किया। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सुधार देश की आर्थिक व्यवस्था को नई दिशा दे रहे हैं।
इस दौरान श्री शर्मा ने बताया कि जीएसटी में की गई दर कटौतियों का सीधा असर बाजार पर दिखाई देने लगा है। रोज़मर्रा की उपयोगी वस्तुओं को 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की श्रेणी से निकालकर 5 प्रतिशत के स्लैब में लाया गया है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और बाजार में खरीदारी की रफ्तार बढ़ेगी। पहले कर ढांचा जटिल और असमान था लेकिन अब एक राष्ट्र–एक टैक्स व्यवस्था ने कारोबारियों के लिए पारदर्शी माहौल तैयार किया है। छोटे दुकानदार से लेकर बड़े व्यापारी तक सभी को समान अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
संवाद के दौरान मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि निर्माण क्षेत्र को विशेष लाभ दिया गया है। सीमेंट की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है जिससे मकान बनाने और अवसंरचना विकास की लागत में कमी आएगी। इसी तरह ऑटो पार्ट्स और कई प्रकार के वाहन अब 18 प्रतिशत की श्रेणी में आ गए हैं जिससे ऑटोमोबाइल उद्योग को मजबूती मिलेगी।
स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधारों पर जोर देते हुए बताया कि 33 जीवनरक्षक दवाओं पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा जबकि 3 अन्य दवाओं पर कर शून्य कर दिया गया है। कई चिकित्सा उपकरण और डिवाइस भी 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर भी अब जीएसटी नहीं लगेगा। इससे न केवल मरीजों और आम नागरिकों पर आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुलभ बनाया जा सकेगा।
विधायक मडियाहूं डा. आरके पटेल ने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी दर घटाई गया है जिससे लोगों को सहूलियत हो जिसके लिए हम प्रधानमंत्री जी का आभारी है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधानों आदि के साथ संवाद कार्यक्रम विकसित भारत बनाने हेतु सहयोग तथा सुझाव की अपेक्षा की है। हम सभी इसमें अपना अमूल्य सुझाव देकर सहयोग अवश्य करें तथा देश के विकास में सहभागी बने। उपस्थित समस्त को प्रभारी मंत्री द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत सफाई मित्र सुमारी देवी, पंकज गौतम, रेखा कुमारी सहित अन्य को प्रमाण पत्र, अंगवस्त्रम एवं मिष्ठान्न देकर सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों आदि ने मंत्री जी को सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष मछलीशहर डा. अजय सिंह ने उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद मछलीशहर बीपी सरोज, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
.jpg)






