29 अगस्त को मुंबई से घर के लिए निकला था युवक
अरविंद यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत हुरहुरी गांव निवासी सर्वेश यादव पुत्र बंशराज यादव 30 वर्ष मुंबई में रहकर परिवार का भरण पोषण करता था। विगत चार माह से पीलिया बीमारी से ग्रसित था तबियत ज्यादा खराब होने के कारण सर्वेश विगत 29 अगस्त को मुंबई के कुर्ला स्टेशन से घर के लिए रवाना हुआ।
परिजनों का आरोप है कि सर्वेश मुंबई से घर के लिए निकला जरूर मगर अभी तक घर नहीं पहुंचा, सर्वेश के घर नहीं पहुंचने को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन मुंबई से लेकर वाराणसी तक काफी खोजबीन की, मगर कही कोई पता नहीं चल सका। थकहार कर परिजन कोतवाली पहुंच सर्वेश के गुमशुदगी की तहरीर देकर सकुशल घर वापसी की गुहार लगाई।
पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर मामले के छानबीन में जुट गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लापता युवक चार भाईयों में दूसरे नंबर का है और अविवाहित था जबकि बड़े व तीसरे भाई का विवाह हो चुका है।