शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर में हिंदी भाषा सप्ताह के उपलक्ष्य में जौनपुर के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान मड़ियाहूँ पीजी कॉलेज मड़ियाहूं में सांस्कृतिक समिति द्वारा काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेश कुमार पाठक ने किया। महाविद्यालय के प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का संयोजन अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अमिताभ कुमार एवं संचालन रसायन विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ वेद प्रकाश चौबे ने किया। कुछ प्रतिभागियों ने अपनी स्वरचित तो कुछ ने साहित्यिक मान्यता प्राप्त कवियों की सुप्रसिद्ध कविताओं के भावपूर्ण पाठ से वातारण को निरंतर मनोरंजक एवं सरस बनाए रखा। प्रतियोगिता में इस्मा खानम, प्राची मिश्रा, एवं अर्पिता तिवारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
वरिष्ट आचार्य प्रो. अजय वर्मा, डॉ. हौसिला पाण्डेय, डॉ. जे पी दुबे, डॉ. विजय चतुर्वेदी, डॉ. जीतेन्द्र पाल, डॉ. आशुतोष, डॉ. संजय सरोज, डॉ. त्रिपुरारी उपाध्याय, डॉ. सुशील मिश्र, डॉ संदीप मिश्र, डॉ राजेश तिवारी, डॉ. जे पी शुक्ल, डॉ. ज्ञानेश तिवारी, डॉ. सुनील मौर्या सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने प्रतियोगिता के वातावरण को उत्साहपूर्ण बनाये रखा। प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने महाविद्यालय में नियमित अंतराल पर आयोजित होने वाली विविध शिक्षण-सहगामी एवं सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु महाविद्यालय परिवार की सराहना की एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
प्राचार्य प्रो. सुरेश कुमार पाठक ने काव्य-पाठ प्रतियोगिता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं की रचनात्मक क्षमता के विकास में विशेष सहयोगी सिद्ध होती हैं। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. अमिताभ कुमार ने इस तरह की शिक्षण-सहगामी एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन को छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु एक आवश्यक और अनिवार्य पहल के रूप में चिन्हित किया तथा महाविद्यालय में निरंतर इस तरह के आयोजन करवाते रहने के लिए अपनी ओर से सांस्कृतिक समिति की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के आयोजन समिति में डॉ. बृजेश कुमार चौबे, डॉ. विवेक कुमार मिश्र, डॉ योगेश साहू, डॉ सुषमा मिश्रा, डॉ कुहासा रानी, डॉ रेणुका पाण्डेय, डॉ चंद्रकला पाण्डेय आदि आचार्य सम्मिलित रहे। महाविद्यालय के उप-प्राचार्य प्रो. आंजनेय पाण्डेय, डॉ. राजकुमार मिश्र, डॉ. कुमार प्रणव वर्मा तथा डॉ. नागेंद्र नाथ मिश्र ने प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया।