राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से थाना खेतासराय में शनिवार को साइबर सेल का शुभारंभ किया गया। थाने की यह नई सुविधा दी साइबर अपराध के समाधान में मददगार साबित होगा जिसका उद्घाटन साइबर सेल प्रभारी के उपनिरीक्षक मो. तारिक अंसारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
साथ ही सौंपी गयी जिम्मेदारी को सम्भाला जिनके सहयोग के लिये कम्प्यूटर ऑपरेटर मयंक राय, कांस्टेबल अमन चौहान और महिला कांस्टेबल पुष्पा शुक्ला को भी नियुक्त किया गया। इस दौरान श्री अंसारी ने बताया कि साइबर सेल के माध्यम से ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध तथा अन्य साइबर संबंधी मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।
.jpg)





