तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय महाविद्यालय सुजानगंज में भोजन पोषण कार्यक्रम पर संभाषण का आयोजन हुआ जहां प्राचार्य डॉ लाल बहादुर यादव ने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भोजन में पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। यदि भोजन में पोषक तत्वों की कमी रहेगी तो शरीर में बीमारियां पैदा होने लगती है।
स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है कि पोषक तत्वों से युक्त ही भोजन करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. जितेंद्र चौबे, डा. प्रदीप पाल, डॉ बृजेश बिन्द सहित अन्य छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
.jpg)





