Jaunpur News: परम्परा एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ नखास का डांडिया महोत्सव

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: परम्परा एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ नखास का डांडिया महोत्सव

जौनपुर। मां दुर्गा पूजन समिति नवीन नव दीप संस्था द्वारा आयोजित नखास का डांडिया महोत्सव बीती रात धूमधाम से सम्पन्न हो गया। तीन अलग-अलग श्रेणी में हुये महोत्सव में सिंगल, डबल एवं ड्रेस में अव्वल आये प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं अच्छे प्रदर्शन पर 10 अन्य प्रतिभागियों केा सम्मानित के साथ सभी को सांत्वना देते हुये कई सहयोगियों को भी पुरस्कृत किया गया।

नगर के मोहल्ला नखास में बनाये गये पूजन पण्डाल के समक्ष आयोजित डांडिया महोत्सव लोटस लेडिज हब के बैनर तले हुआ जहां अतिथियों के रूप में आरती जायसवाल शिक्षिका, उषा जायसवाल प्रदेश सचिव सपा महिला सभा, स्वर्णिमा जायसवाल नगर उपाध्यक्ष भाजपा, उर्वशी सिंह समाजसेविका, पिंकी गुप्ता मौजूद रहीं। महोत्सव की अध्यक्षता समाजसेविका विदिशा जायसवाल एवं संचालन रीतेश जायसवाल ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत पम्मी जायसवाल एवं बिम्मी जायसवाल ने किया। वहीं महोत्सव में आये समस्त आगंतुकों के प्रति आभार मुस्कान विश्वकर्मा एवं माला जायसवाल ने संयुक्त रूप से ज्ञापित किया।

Jaunpur News: परम्परा एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ नखास का डांडिया महोत्सव

एकल में सिद्धि, जोड़ी में आराध्या-सिद्धि, ड्रेस में पीहू ने मारी बाजी

महोत्सव को 3 श्रेणियों को विभाजित किया गया था। प्रथम श्रेणी सिंगल (एकल) डांडिया था जिसमें सिद्धि शर्मा प्रथम, आराध्या टण्डन द्वितीय, वैष्णवी गुप्ता तृतीय आयी। वहीं डबल (जोड़ी) डांडिया में आराध्या टण्डन—सिद्धि शर्मा प्रथम, श्रुति गुप्ता-जसप्रीत कौर द्वितीय, देविका-भूमि तृतीय आयी। साथ ही ड्रेस में पीहू प्रथम, ज्योति जायसवाल द्वितीय, जसप्रीत कौर तृतीय आयी। इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने सभी को स्मृति चिन्ह सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।

Jaunpur News: परम्परा एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ नखास का डांडिया महोत्सव

इन गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

जौनपुर के नखास का डांडिया महोत्सव का काफी पुराना, प्रचलित एवं ऐतिहासिक है जहां तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर मौके पर खेलकूद मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के पीआरओ इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, पत्रकार संजय शुक्ला, समाजसेवी अनिल मिश्र बंडुल, गोपाल निषाद, नवीन नव दीप संस्था के पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, मनोज निषाद, राकेश निषाद, विनय मौर्य एडवोकेट, योगेश जायसवाल, वैभव वर्मा, अमन अग्रहरि, सुमित जायसवाल, शुभम सरोज, मनीष सरोज, चुनमुन जायसवाल, आदेश निषाद, आर्यन जायसवाल, मनीला जायसवाल, तेजस्वी, तेजवी, तेजस, मान्वी, शान्वी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Jaunpur News: परम्परा एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ नखास का डांडिया महोत्सव

डांडिया महोत्सव ने गुजरात की दिलायी याद तो इन्द्रदेव भी हुये प्रसन्न

महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों ने ऐसा डांडिया खेला कि उपस्थित लोगों को गुजरात का प्रसिद्ध त्योहार डांडिया—गरबा की याद आ गयी। उपस्थित सभी लोगों ने उस पल को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति हुये महोत्सव में बीच-बीच में लगाये गये जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। वहीं तेज आंधी के साथ बारिश हुई तो सभी ने एक स्वर में कहा कि डांडिया-गरबा से इन्द्रदेव प्रसन्न हो गये जिन्होंने माता रानी के दरबार में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!