डॉ. प्रदीप दुबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भगासा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्ची नव्या पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूब गई। नव्या अपने माता-पिता की तीन संतानों में दूसरे स्थान पर थी।
नव्या दरवाजे पर खेल रही थी, जबकि उसकी मां घरेलू काम में व्यस्त थीं और पिता राहुल पटैला बाजार गए थे। थोड़ी देर बाद मृतका के बड़े पिता को गड्ढे में किसी बच्चे का हाथ दिखाई पड़ा, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया और उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वे खुद भी गड्ढे में डूबने लगे।मौके पर जुटे ग्रामीणों ने नाव्या को गड्ढे से बाहर निकाला और शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया।ऐसे हादसों से बचने के लिए पानी भरे गड्ढों के आसपास सावधानी रखना आवश्यक है, खासकर जब बच्चे आसपास खेल रहे हों। माता-पिता और अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों पर नजर रखें।