जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके आवास पर कायस्थ समाज की एक पूर्व निर्धारित बैठक हुई। जहां आगामी 22 अक्टूबर को भगवान चित्रगुप्त की भव्य शोभा यात्रा निकलने पर विचार हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि शोभायात्रा टाउन हाल नगर पालिका के मैदान से 22 अक्टूबर बुधवार को दिन में 02 बजे निकलकर चहारसू, ओलन्दगंज होते हुए चित्रगुप्त धर्मशाला रूहट्टा पर समाप्त होगी। जहां भगवान की आरती पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रदीप अस्थाना ने प्रस्ताव दिया कि शोभायात्रा में कायस्थ समाज के महापुरुषों के आकर्षक कट आउट लगाए जाय। प्रदीप श्रीवास्तव डी ओ ने कहा कि यात्रा में आकर्षक डीजे भगवान की मूर्ति के साथ यात्रा को कतार बद्ध तरीके से संचालित किया जाए।
प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने शोभायात्रा में जगह जगह समस्त कायस्थ संस्थाओं एवं प्रतिष्ठानों के द्वारा स्वागत द्वार लगाया जाय। पंकज श्रीवास्तव हैप्पी में कहा कि शोभा यात्रा पूरी गरिमा के साथ बग्घी घोड़ा के साथ निकाला जाए। सर्व सम्मत से यह तय हुआ कि दीपावली 20 अक्टूबर को है, जमाघंट 21 तारीख को है, इसलिए शोभायात्रा 22 तारीख को निकाली जाए।
इस अवसर पर आनंद मोहन श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, धीरज श्रीवास्तव, मयंक नारायण, मनीष श्रीवास्तव पूर्व सभासद, मनीष श्रीवास्तव बच्चा, शरद श्रीवास्तव, हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, ब्रह्म कुमार निगम आदि स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
.jpg)






