शोहरत अली
मछलीशहर, जौनपुर। क्षेत्र के इतिहास में महासमिति अध्यक्ष पद पर पहली बार हुए चुनाव में शिशिर कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत अध्यक्ष और निवर्तमान महासमिति अध्यक्ष संजय जायसवाल को 10 मतों से पराजित कर सभी को चौंका दिया।
नगर के माही वाटिका में संपन्न हुए चुनाव में नगर की दुर्गा पूजा समितियों ,सजावट कमेटियों ,लाग समितियां, चौकी समितियों से नामित कुल 118 लोगों में से 116 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें निर्वाचित हुए अध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता को 63 मत मिले जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जयसवाल को 53 मतों से संतोष करना पड़ा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा महासमिति के मुख्य न्यासी और मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश चंद सिन्हा ने मतगणना के बाद की।
इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में नायब तहसीलदार संतोष कुमार यादव भी मौजूद रहे भारी पुलिस बल्कि मौजूदगी में संपन्न हुए इस चुनाव में न्यासी समिति के हरिशंकर लाल चौधरी, राजकुमार पटवा, पवन कुमार गुप्ता, आशीष चौबे ,अनुराग सिन्हा ,लाल बहादुर सेठ ,भोला शंकर श्रीवास्तव ,जीवनलाल अग्रहरि मनोज जायसवाल ,राकेश जयसवाल ,शिरीष कुमार उमर वैश्य और मनीष मौर्या की उपस्थिति में महासमिति के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न कराया गया।
.jpg)






