Jaunpur News: राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन शाहगंज इकाई की कार्यकारिणी गठित

Aap Ki Ummid
follow us
Jaunpur News: राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन शाहगंज इकाई की कार्यकारिणी गठित
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की शाहगंज इकाई में नव-निर्वाचित तहसील पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष प्रशांत कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष अर्पित जायसवाल ने नए पदाधिकारियों का स्वागत किया।
प्रशांत जायसवाल ने कहा कि संगठन के माध्यम से समाज में मानवाधिकारों की रक्षा और न्याय की स्थापना के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। वहीं अर्पित जायसवाल ने संगठन के सिद्धांत, सम्मान, अधिकार, जिम्मेदारी, सुधार एवं आवाज उठाने पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मानवाधिकारों की महत्ता बताई। उन्होंने संगठन की उत्पत्ति, उद्देश्य एवं सामाजिक सरोकारों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में नव-निर्वाचित तहसील पदाधिकारियों का परिचय कराया गया। इनमें तहसील उपाध्यक्ष अर्पित जायसवाल, महासचिव अवनीश दुबे, सचिव आलोक जायसवाल, मीडिया प्रभारी अशहर आफताब, विधि सलाहकार सौरभ चतुर्वेदी एवं सिद्धार्थ मिश्रा, संगठन मंत्री अभिलाष आर्य व शशांक सेठ, संगठन प्रभारी गोरख जायसवाल, सूचना मंत्री नितेश मिश्रा, प्रवक्ता अमित जायसवाल, सह-कोषाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश, संचालन प्रभारी रोहित कुमार गुप्ता, संरक्षक सैयद नफीसुल हसन शामिल हैं। सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने संकल्प लिया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाकर समाज में समानता, न्याय एवं मानवता की भावना को सशक्त करेंगे।

ads


ads


ads

ads


ads

 



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!