शाहगंज, जौनपुर। नवरात्र अष्टमी के दिन जय महाकाल दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार में मां दुर्गा का स्वरूप पाताल लोक में सभी भक्तों ने माता का पूजन-अर्चन किया। सुबह से ही पंडाल खुलते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें माता रानी के दर्शन-पूजन के लिए उमड़ पड़ीं।
भव्य श्रृंगार से सजे देवी पंडाल में हवन, आरती व जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। धार्मिक मान्यता है कि मां कात्यायनी की आराधना करने से साधक के सभी दोष दूर होते हैं। अष्टमी का दिन विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व माना जाता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष अम्बरीष पाण्डेय, महामंत्री शुभम सेठ, उपाध्यक्ष अप्पू अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा, मंत्री डॉ. बालाजी राव के अलावा कृष्णकांत सोनी, विजय अग्रहरि, अखिलेश मौर्य, विष्णुकांत गुप्ता, आनंद जायसवाल, मीडिया प्रभारी चन्दन अग्रहरि, विनायक अग्रहरि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)





