राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कलापुर ग्राम से लेकर लखनऊ तक जाने वाली बस सेवा, जो लगभग 9 वर्षों से बंद पड़ी थी जिसको मंगलवार से पुनः शुरू कर दी गई। यह उपलब्धि पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी के अथक प्रयासों का परिणाम है। नई शुरू की गई बस कलापुर से नौली, खुटहन, सुल्तानपुर होते हुए सीधे राजधानी लखनऊ तक जाएगी।
इस बस सेवा के शुरू होने से न केवल कलापुर, बल्कि आस-पास के गांवों के लोगों में भी हर्षोल्लास का माहौल देखा गया। इसको शिया डिग्री कॉलेज जौनपुर के प्राचार्य डॉ. सादिक रिजवी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ग्रामवासियों का कहना है कि बस सेवा शुरू होने से अब लोगों को लखनऊ तक आने-जाने में सहूलियत होगी। खास तौर पर विद्यार्थियों, मरीजों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सेवा अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी। ग्रामीणों ने आशा जताई कि भविष्य में अन्य मार्गों पर भी इसी प्रकार की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
इस दौरान पूरे ग्राम में खुशी का माहौल छाया रहा। लोगों ने इसे ग्राम के विकास की दिशा में बड़ा कदम करार दिया और इस पहल को लंबे समय तक यादगार बताया। अंत में सभी ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी के प्रयासों की सराहना करते हुये इसे क्षेत्र के लिए नई सौगात बताया।
इस अवसर पर जौहर अब्बास, जावेद, बृजेश राजभर, प्रधान अशोक गौतम, पूर्व प्रधान कोमल, रूपेश गुप्ता समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।