जौनपुर। सद्भावना क्लब जौनपुर के तत्वावधान में आगामी 17 सितंबर दिन बुधवार को रजा डी.एम. शिया इण्टर कालेज में 30वां मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये संस्थाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से निवेदन किया कि विद्यालय में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्रों का अंक पत्र जल्द से जल्द जमा कर दें। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित रहेगी।