सुनील शर्मा
जौनपुर। नगर के सुक्खीपुर शकरमंडी मोहल्ले में बुधवार को शिल्पी देवता की पूजा धर्मेंद्र ऑटो गैरेज पर श्रद्धापूर्वक की गई। एक दिन पहले गैरेज की साफ सफाई की गई। इसके बाद बुधवार को शाम को ब्राह्मण ने पूजा पाठ करवाया। तत्पश्चात लोगों में प्रसाद बांटा गया।
इस मौके पर जितेंद्र विश्वकर्मा एडवोकेट, करंजाकला ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष चंदन यादव, लकी, विकास शर्मा, अरविन्द सिंह, ईशू, यमि समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा मोहल्ले में अन्य गैरेजों लोहे की दुकानों पर पूजा अर्चन की गई।
.jpg)





