Jaunpur News: दूसरे प्रयास में भी ग्राम प्रधान अरशद खान हुये फेल

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: दूसरे प्रयास में भी ग्राम प्रधान अरशद खान हुये फेल
  • जिला मजिस्ट्रेट का आदेश उनके मंसूबे पर फेल रहा पानी

मो. उस्मान

जौनपुर। शाहगंज सोंधी ब्लाक के ग्राम पंचायत मानी कला प्रधान मोहम्मद अरशद खान का वित्तीय और प्रशासनिक शक्ति समाप्त करने वाला आदेश वर्तमान में भी पूरी तरह कायम है। इससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि जिस जगह वह पहले खड़े थे, आज भी उसी स्थान पर खड़े-खड़े थक-हारकर जैसे बैठ गये हो।

ग्राम प्रधान अरशद खान का दूसरा प्रयास भी पूरी तरह मायूस रखने वाला ही अब तक नजर आ रहा है। ग्रामीणों में इस बार भी पूर्व की तरह चर्चा हो रही है कि अगर ग्राम प्रधान अरशद खान मिले सरकारी पावर का सही तरह प्रयोग करते तो उन्हें आज इस तरह का दिन देखना नसीब न होता।

बताते चलें कि न्यायालय ने पूर्व की तरह जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को बरकरार रखते हुए 16 सितम्बर के अपने आदेश में कहा कि सुनवाई करने के पश्चात जिला मजिस्ट्रेट शीघ्रता से और अधिमानत: 6 सप्ताह की अवधि के भीतर मामले में निर्णय लें। यहां पर यह कहना बिल्कुल ही गलत नहीं होगा कि अब तो आने वाला वक्त ही बतायेगा कि ग्राम प्रधान अरशद खान का ऊंट किस करवट बैठता है? बहरहाल अभी तो उन्हें बेचैनी सी हालत में ही रहेना पड़ेगा।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!