शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक वर्ग का ट्रायल रज़ा डीएम (शिया) इंटर कॉलेज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक सैयद नजमुल हसन नजमी एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. सैयद अलमदार हुसैन, संयोजक राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री सैयद नजमुल हसन नजमी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षा के साथ खेलों से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास होता है। खेल हमें अनुशासन, मेहनत, टीम भावना और जीत-हार दोनों को स्वीकार करने का गुण सिखाते हैं। क्रिकेट आज युवाओं का प्रिय खेल है और जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ी भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने की क्षमता रखते हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ. सैयद अलमदार हुसैन ने कहा कि विद्यालयीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताएं बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने का सुनहरा अवसर होती हैं। खेल से आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास और लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुये कहा कि आने वाले समय में जौनपुर के खिलाड़ी निश्चित रूप से प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरायेंगे।
इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक असगर मेंहदी खान, क्रीड़ा सचिव सुदीप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। ट्रायल में जनपद की विभिन्न तहसीलों व विद्यालयों से आये खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। टीमों के साथ उनके व्यायाम शिक्षक यशवंत राव, मंगूराम प्रसाद सिंह, यतीद्र यादव, सोमेश गुप्ता एवं अनंत कुमार सोनकर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद रज़ा खान प्रॉक्टर शिया कॉलेज ने किया।
.jpg)






