राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को तीन नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आपसी विवाद में मारपीट कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में रवि चौहान, आलोक चौहान उर्फ भोनू और नरायन चौहान उर्फ मुसई निवासीगण मवई थाना खेतासराय शामिल हैं। पुलिस टीम ने अभियुक्तों को शांति भंग के दृष्टिगत चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, विनोद कुमार प्रजापति शामिल थे।
.jpg)







