राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के भुड़कुडहां ग्राम में एक रसूखदार पत्थरबाज महिला से जहां एक पीड़ित परिवार न्याय की आस में भटक रहा है वहीं पुलिस भी उसपर हाथ डालने से कतराती है। घटना शुक्रवार रात्रि की है जिसका बी डी ओ सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
उक्त ग्राम निवासी कासिम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी पड़ोसी एक महिला उसे प्रायः गाली देकर परेशान करने की नियत से प्रताड़ित करती है। विरोध करने पर बलात्कार में फंसाने की धमकी देती है वहीं इनका तीन रुम कब्जा कर ऊपर से तोड़कर पानी गिराती है ऐसे में शुक्रवार रात्रि हद हो गई कि अचानक रात्रि घर में पत्थर की बरसात होने लगी तो लोग अंदर छुप गए और डायल 112 को फोन किया पुलिस आई तो इसके सामने भी पत्थर मारे तो पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई लेकिन पुलिस घर के अंदर विपक्षी के यहां बैठकर बात किया और पीड़ित को ही बैठाकर कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई फिलहाल पुलिस क्यों उक्त रसूखदार महिला से पीछे हट रही है यह सभी के समझ से परे है।
.jpg)






