Jaunpur News: तहसील प्रशासन 3 महीने से नहीं हटवा पाया रास्ते से बालू

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: तहसील प्रशासन 3 महीने से नहीं हटवा पाया रास्ते से बालू
  • बेअसर साबित हो रहा है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का आदेश

शोहरत अली

मछलीशहर, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के महमूदपुर गांव में बीते जून महीने से ही आरसीसी मार्ग पर बालू रखकर अवरुद्ध किया गया है। लेकिन जुलाई से ही प्रार्थना पत्र देने के बावजूद तहसील प्रशासन आज तक सड़क से बालू नहीं हटवा पाया है।

गांव के रामकिशोर यादव पुत्र राजा राम ने बीते 14 जुलाई को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया था कि रास्ते में जानबूझकर बीते 25 दिनों से विपक्षी द्वारा बालू रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया है जिसे खाली करा दिया जाए।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रार्थी के प्रार्थना पद पर राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल को नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुनः एक सप्ताह बाद तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई।

पीड़ित के अधिवक्ता अंबिका बिन्द ने बताया कि राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के मौखिक निर्देश के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं किया कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के अधीनस्थ थी उनके आदेश को गंभीरता से नहीं लेते हैं। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट प्रदर्शित किया है किसी सार्वजनिक मार्ग पर किसी भी प्रकार की कोई निर्माण सामग्री 15 मिनट से अधिक नहीं गिरी रहनी चाहिए और 15 मिनट से अधिक रास्ता नहीं बाधित होना चाहिए।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!