- बाइक की आमने-सामने टक्कर में हुआ जख्मी
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खुदौली मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम एक सड़क हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार के लगभग 17 वर्षीय सचिन पुत्र रमेश चन्द्र गुरुवार की शाम करीब 4 बजे बाइक से खेतासराय कस्बा स्थित रेहान कम्प्यूटर सेंटर पर कम्प्यूटर सीखने के लिए आ रहा था। इधर खेतासराय की तरफ से मुस्तफाबाद निवासी विजय पुत्र स्व. रामाश्रय विश्वकर्मा बाइक से अपने रिश्तेदारी बढ़नपुर जा रहे थे।
अभी बीच रास्ते खुदौली पहुँचे ही थे। दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके ओर पहुँची पुलिस ने दोनों को घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गई जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
.jpg)





