Jaunpur News: माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

राकेश यादव

जौनपुर। विभिन्न मांगों को लेकर नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव का संघठन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) जौनपुर इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में दिए गए ज्ञापन में वित्तविहीन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए उनकी आवश्यकताओं को तत्काल पूर्ण करने की मांग की गई। 

ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि माध्यमिक शिक्षा में 70% से 80% भागीदारी देने वाले माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति मनरेगा के मजदूरों से भी बदतर है जो प्रबन्धक द्वारा 2000-4000 हजार रु. अल्प मानदेय पाते हैं जिनका जीवन यापन होना मुश्किल हो गया है। ऐसे शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए सरकार को अतिशीघ्र समाधान करना चाहिये।

ज्ञापन में मांग किया गया कि माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सम्मानजनक मानदेय राजकोष से दिया जाय। माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व नेटवर्क की समस्या के कारण अध्यापकों व छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति के शासनादेश को समाप्त किया जाय।

इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री डॉ राम प्रवेश यादव, जिला महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष जलालपुर अशोक यादव, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मापुर विजय यादव, अमरनाथ यादव प्रबंधक, सत्य नारायण यादव प्रबंधक, अध्यापक रामचंद्र यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष केराकत प्रकाशचंद यादव "रामायणी", प्रधानाचार्य राम प्रसाद यादव सहित संगठन के अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित रहे। मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को दिया गया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!