Jaunpur News: बरसात में गिरा गरीब का घर, मदद को आगे आया नेकी घर टीम

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: बरसात में गिरा गरीब का घर, मदद को आगे आया नेकी घर टीम

बिपिन सैनी

चौकियां धाम, जौनपुर। सुइथाकला ब्लॉक अंतर्गत लालापुर गांव में इन दिनों हो रही बरसात की वजह से गरीब परिवार का मिट्टी का घर गिर जाने के कारण मवेशी सहित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश परिवार की मदद के लिए नेकी घर टीम द्वारा आवश्यक सामग्री सहित आर्थिक मदद पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार सुइथाकला ब्लॉक अंतर्गत लालापुर गांव में अयोध्या यादव का मिट्टी का कच्चा मकान था जिसमें चार मवेशी सहित खुद अयोध्या एवं उनकी बेटी जीवन यापन करते थे। विगत दिनों भारी बरसात के दौरान घर गिर गया जिसमें एक मवेशी की दबकर मौत हो गई। अयोध्या एवं उनकी बेटी किसी तरह बच सकें। इस बाबत टीम के माध्यम से जानकारी मिलने पर नेकी घर संस्था द्वारा मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिल आवश्यक सामग्री सहित आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया एवं जरूरतमंद परिवार को शासन द्वारा हर संभव मदद दिलाने को कहा गया।

नेकी घर टीम के सहयोगी मनजीत गुप्ता एवं उपाध्यक्ष डॉ. आरएन प्रजापति ने बताया कि दैवीय आपदा के अंतर्गत क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री आवास हेतु रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जल्द ही पीड़ित परिवार को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव/प्रधान से बात किया गया है। जल्द ही जरूरी कागजात उपलब्ध कराकर बुजुर्ग अयोध्या का पेंशन जारी कराया जाएगा।

मौके पर उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि दैवीय आपदा से पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि अब तक किसी भी उच्च जन प्रतिनिधि द्वारा संवेदना व्यक्त नहीं की गई जबकि चुनाव के दौरान हर कोई बार बार घर के चक्कर काटते रहते हैं। नेकी घर टीम में डॉ. सर्वेश कुमार, धीरज, अजय कुमार, शिवपूजन, ग्राम पंचायत सचिव मो. शाहिद, आशू प्रजापति, मुन्ना प्रधान, जितेंद्र शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!