डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी से तंग आकर युवती पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची। पुलिस अधीक्षक के आदेश से सरपतहां पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। घटना 18 सितम्बर की है।
पीड़िता का आरोप है कि उसे घर में अकेली पाकर कम्मरपुर निवासी पारस यादव पुत्र जोखू यादव घर में घुस गया और उसके कपड़े फाड़कर जबरदस्ती छेड़खानी करते हुए दुराचार का प्रयास करने लगा। पीड़िता द्वारा चीखने चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग गया।पीड़िता का आरोप है कि थाने पर प्रार्थना-पत्र देने के बाद दरोगा उनकी पीड़ा नहीं सुने उन्हे थाने से डांटकर भगा दिये। फिलहाल मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपित पारस यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 76, 333, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है कथित तौर पर मामला आपसी रंजिश और गांव की राजनीति से जुड़ा बताया जा रहा है।थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
.jpg)





