Jaunpur News: बूथ स्तर पर फार्म भरकर बनायें मतदाता तभी पार्टी ब्लाकवार हासिल करेगी जीत: सांसद

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: बूथ स्तर पर फार्म भरकर बनायें मतदाता तभी पार्टी ब्लाकवार हासिल करेगी जीत: सांसद
  • वाराणसी स्नातक खण्ड सीट को लेकर सपाइयों ने की समीक्षा बैठक

अरविन्द यादव

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिंहौली चौराहे के समीप स्थित सपा पार्टी कार्यालय पर बुधवार की दोपहर स्नातक एम.एल.सी के पड़ने वाले वोट को लेकर मतदाता समीक्षा बैठक विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आये आशुतोष सिन्हा ने कहा कि कार्यकर्ताओ के उत्साह को देखकर लग रहा है कि 2026 में रिकार्ड मतों से सपा पार्टी जितने जा रही है। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि संगठन अपनी रणनीति बनाकर ब्लाक स्तरीय प्रभारी नामित करते हुये जीत सुनिश्चित करेगी। वही मछलीशहर लोकसभा सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि बूथ स्तर पर पहले फ़ार्म भरवाकर मतदाता बनाये। तभी पार्टी ब्लॉक वार जीत हासिल दर्ज करेगी।

इस अवसर पर सत्य नारायन यादव, रमेश यादव, डा हरिराम, रामेश्वर मौर्य, राम समुझ यादव, शमशेर बहादुर यादव, पंधारी यादव, आरती महाजन, सुभाष यादव, कमलेश यादव, प्रमोद गोंड, जीतराम भारती समेत तमाम सपाजन मौजूद रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!