प्रशिक्षण के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करती है संस्था: मनोज गुप्ता
महान दिवस के साथ सम्पन्न हुआ जेसीआई जौनपुर का जेसी सप्ताह
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संस्था के पिलर्स और पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में महान दिवस का आयोजन हुआ जहां संस्था ने समस्त पूर्व अध्यक्षों को आमंत्रित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, विशिष्ट अतिथि क्रमशः मनोज गुप्ता समाजसेवी, राधेरमण जायसवाल पूर्व मण्डलाध्यक्ष, डॉ संदीप पाण्डेय मंडल अधिकारी रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जलित करके कार्यक्रम को प्रारम्भ किया जिसके बाद जेसीरेट सचिव सुधा जायसवाल ने जेसीआई आस्था पाठ किया। संस्थाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव और जेसीरेट चेयरपर्सन मीनू श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से उपस्थित सभी पूर्व अध्यक्षों को अंगवस्त्रम, मोती की माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य ने कहा कि जेसीआई संस्था जिम्मेदार नागरिक बनाने का काम करती है। जेसीआई द्वारा किये गये सभी कार्यों की प्रशंसा किया। विशिष्ट अतिथि मनोज गुप्ता ने जेसीआई संस्था के बारे में बताते हुये कहा कि संस्था ट्रेनिंग के माध्यम से लोगों के व्यक्तित्व का विकास करती है। पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बताया कि संस्था अपने पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान करते हुये लोगों को अपने अभिभावकों का सम्मान करते रहने का संदेश देती है। उपस्थित सभी पूर्व अध्यक्ष से प्रत्येक वर्ष कम से कम एक नये सदस्य को संस्था से जोड़ने का आह्वान किया।
इसी क्रम में मण्डल अधिकारी डा. संदीप पाण्डेय ने संस्था के पूर्व अध्यक्ष को संस्था का नींव बताते हुये सभी को संस्था के प्रति निस्वार्थ भाव से सहयोग करने का निवेदन किया। चेयरमैन ताहिर कादरी और को-चेयरमैन अंजनी प्रजापति ने सदन के समक्ष साप्ताहिक रिपोर्ट पेश किया जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया। साथ ही जेसीआई सप्ताह में संपन्न हुये सभी कार्यक्रमों के संयोजकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष क्रमशः चन्द्र मोहन वर्मा, सुनीत श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अरुण त्रिपाठी, डा. मदन मोहन वर्मा, शकील अहमद, डॉ अजीत कपूर, एस.एम. वर्मा, नर्वदेश्वर केसरवानी, राधेरमण जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, शशांक सिंह, राकेश जायसवाल, विवेक सेठी, आलोक सेठ, संतोष अग्रहरि, संजय गुप्ता, धर्मेन्द्र सेठ, डा. संदीप पाण्डेय, डॉ. दिलीप सिंह, आशुतोष जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक क्रमशः राजकुमार जायसवाल, श्रेष सेठ, प्रदीप सिंह, रामकृपाल जायसवाल, रजत जायसवाल, राज साहू, अभिषेक जायसवाल, शिवेन्द्र सेठ, रतन सिकरी, अजय गुप्ता पीडब्ल्यूडी, सौरभ बरनवाल, डा. प्रमोद सैनी, संतोष मेडिकल, सोनी जायसवाल, मंजू जायसवाल, अर्चना सिंह, किरण सेठ, सीमा चकवाल, रविंदर कौर, गीता देवी, स्वर्णिमा जायसवाल, वंदना गुप्ता, सीमा अग्रहरि, जूही बरनवाल, श्रुति साहू सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक जायसवाल एवं राज साहू थे। कार्यक्रम का संचालन हफिज शाह ने किया। कार्यक्रम संयोजक राज साहू ने उपस्थित अतिथियों, जेसी साथियों, पूर्व अध्यक्षों, स्वयंसेवी संस्था से आये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
.jpg)






