शाहगंज, जौनपुर। नवरात्रि पर मां आदिशक्ति की असीम अनुकंपा से शारदीय नवरात्रि महोत्सव समिति के तत्वावधान में डांडिया नाइट का आयोजन मातृ शक्तियों द्वारा नये जोश नयी उमंग के साथ आपके लिये कुछ स्पेशल प्रस्तुत किया जाएगा। उक्त डांडिया नाइट 23 सितंबर दिन मंगलवार की शाम 7 बजे से लक्ष्मी नारायण वाटिका शाहगंज में आयोजित होगा, इसलिए शारदीय नवरात्रि महोत्सव समिति के आयोजकों के साथ पूरे जोश के साथ डांडिया नाइट महोत्सव की तैयारी करें। आयोजन समिति के सदस्यों से अपना सिंगल एवं फैमिली पैक के साथ रजिस्ट्रेशन करायें एवं डांडिया नाइट का आनंद उठायें।
.jpg)





