- फौजी के घर से चोरों ने नगदी समेत कीमती जेवरात पर फेरा हाथ
धीरज सोनी
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पतौरा व खटहरा गांव में शुक्रवार की देर रात बेखौफ चोरों ने दो घरों से 14 हजार नकद सहित लाखों के कीमती जेवरात पर हाथ फेर चंपत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
गौरतलब है कि पतौरा गांव निवासी राकेश यादव के घर के पीछे से चोर घर के अंदर घुसकर बेसकीमती जेवरात समेत दस हजार नकद उठा ले गये। वहीं कुछ मीटर की दूरी पर खटहरा गांव निवासी खेलावन यादव के घर से बेशकीमती जेवरात समेत चार हजार नकद उठा ले गये।
पीड़ित के अनुसार दोनो घरों का मिला कर चौदह हजार नकद सहित लाखों के कीमती जेवरात उठा ले गये। चोरो ने राकेश के घर से महज पचास मीटर की दूरी पर धान की खेत में बक्सा व बैग फेक दिए थे। सूचना पर मौके ए वरदात पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। तत्पश्चात फोरेंसिक व फिंगर प्रिंट टीम पहुंच मौके ए वरदात का मुआवना कर सैंपल अपने साथ ले गई। वहीं चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।
.jpg)






