जौनपुर। शारदीय नवरात्रि पर मां आदिशक्ति की असीम अनुकंपा से नवीन नव दीप संस्था नखास द्वारा आयोजित एवं लोटस लेडीज हब द्वारा प्रायोजित भव्य डाण्डिया महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। यह आयोजन मातृ शक्तियों द्वारा नये जोश-नयी उमंग के साथ होगा।
उक्त आयोजन 26 सितम्बर दिन शुक्रवार की शाम 5 बजे से होगा जो नगर के नखास मोहल्ले में काली जी के मन्दिर के सामने होगा। आयोजिका विदिशा जायसवाल ने प्रतिभागियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है। उन्होंने यह भी बताया कि नखास के डाण्डिया महोत्सव में सिंगल, डबल एवं ग्रुप में डांडिया होगा।
.jpg)






