Jaunpur News: जौनपुर में साइबर ठग ने महिला के खाते से उड़ाये रूपये, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जौनपुर में साइबर ठग ने महिला के खाते से उड़ाये रूपये, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बीके सिंह

सिरकोनी, जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार निवासी एक गर्भवती महिला का सोमवार की सुबह साइबर ठग ने एक लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर लिया। महिला तत्काल साइबर थाने पर जाकर सूचना दर्ज कराया।

उक्त गांव निवासी अरविंद कुमार जायसवाल की पुत्री बबिता जायसवाल गर्भवती हैं। सुबह उसके नम्बर पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि आपका नाम बबिता जायसवाल है। ठग ने कांफ्रेंस कॉल ओर पहले से आशा कार्यकर्ती को जोड़ रखा था। उसने बबिता से पूछा कि आशा कार्यकर्ती आती है या नही। सारे इंजेक्शन लगवाया है या नहीं। दूसरी तरफ से आशा कार्यकर्ती ने कहा कि हमने सारे आवश्यक काम चीजों को करवा दिया है। तब उस साइबर ठग ने कहा कि गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिला की नहीं। इस पर बबिता ने कहा उसे अभी कोई लाभ नहीं मिला है। वह बोला अभी मैं तत्काल खाते में  योजना का लाभ भेज रहा हूं।

बबिता का कहना है कि जब वह बात कर रहा था तब उसके खाते से पैसा कटने के मैसेज आने लगा। जब उसने यह बात उस ठग से कहा तो वह बोला अभी सारा पैसा वापस हो जाएगा। पैसा कटते देख बबिता फोन काटने लगी लेकिन फोन कटा नहीं। आठ बार में एक लाख चार हजार एक सौ 85 रुपये कट गए। यह देख वह रोने लगी। परिजन तत्काल ऑनलाइन 1930 नम्बर पर कम्प्लेन किये फिर तत्काल पुलिस लाइन स्थित साइबर थाने परजाकर शिकायत दर्ज कराया। अब पूरे परिवार को साइबर थाने पर भरोसा है।

बबिता का कहना है कि आशा कार्यकर्ती की आवाज सुनकर उसे विश्वास हुआ था कि यह कोई फ्राड नहीं है। जबकि उधर उस बारे में आशा कार्यकर्ती ने बताया कि हमको फोन आया कि बबिता जायसवाल को और एक अन्य महिला को इंजेक्शन आदि सहित अन्य डोज लगा है या नहीं। उसके लिए बबिता को कांफ्रेंस पर लेकर पूछताछ करने लगा। बाकी कोई बात हमको सुनाई नहीं दे रहा था।


ads


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!