डा. संजय यादव/अजय पाण्डेय
बदलापुर, जौनपुर। स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षित सुव्यवस्थित और स्वस्थ सुरक्षा के लिए ट्रस्ट आफ पीपुल लखनऊ के ट्रेनर दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने प्राइमरी स्कूल देवा पट्टी में बच्चों से स्वास्थ्य, सुरक्षा, प्राकृतिक परिवर्तन एवं हाथ धोने के सही तरीके पर चर्चा किया।
साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम" में एक विशेष कार्यक्रम प्लास्टिक मुक्त गाँव बनाने हेतु जागरुकता कार्यक्रम हुआ जहां स्कूल के बच्चों अध्यापकों व गाँव के कुछ नागरिकों के साथ जागरुकता रैली निकाली। साथ ही एक जागरुकता हेतु एक कम्यूनिटी मीटिंग की गयी जिसमें हर घर को ट्रस्ट चह पीपुल द्वारा घर बेकार प्लास्टिक को एकट्ठा करने हेतु बोरी दी गयी। साथ ही समुदाय से 4(R) रिफ्युज, रीयूज, रीड्यूज, रीसाइकिल पर भी विस्तृत चर्चा किया।
इस पहल पर गाँव के लोगों में अत्यधिक उत्साह दिखा। सभी गाँव वालों ने इस अनोखे पहल का स्वागत किया और प्लास्टिक इधर-उधर न फेंकने, कूड़ा—करकट के निस्तारण, पानी बचाने की कसम खाई तथा ट्रस्ट आफ पीपुल को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर द्विवेदी, उपेंद्रनाथ उपाध्याय, मनोज यादव, प्रवीण त्रिपाठी, सुमन यादव आदि उपस्थित थे।