- आजाद शिक्षा केन्द्र ने युवाओं को संवैधानिक मूल्यों के प्रति किया जागरूक
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के यदुवंशी इंटर कॉलेज डोभी में आजाद शिक्षा केंद्र द्वारा संविधान से रूबरू अभियान के तहत मोबिलाइजेशन व यूथ अड्डा कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में 40 युवाओं ने भाग लिया और संवैधानिक मूल्यों, मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से संवैधानिक मूल्यों के बारे में समझाया गया और प्रतियोगिता भी कराई गई। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रधानाचार्य राधेश्याम यादव ने आजाद शिक्षा केंद्र की सराहना करते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सभी स्कूल और कॉलेज में होने चाहिए।
आजाद शिक्षा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने युवाओं को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया और उन्हें अपने गांव में भी इस तरह के कार्यक्रम चलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आजाद शिक्षा केंद्र के आफताब आलम, सूफियान अहमद, शिल्पा प्रजापति, दीपा विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।