विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर गांव स्थित मां गुजराती पीजी कालेज के प्रांगण में बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस विभाग की तरफ से जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने उक्त महाविद्यालय परिसर में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत बालिकाओं को जागरूक करते हुए विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी लिया। उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, मिशन शक्ति केन्द्र व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय की छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर वूमेन पॉवर, लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 108, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 की जानकारी देते हुए जागरूक करते हुये सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच तथा घरेलू हिंसा की जानकारी दी।
उन्होंने साइबर अपराधों के बारे में साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारे में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह, प्रबन्धक सूर्य प्रकाश, इंद्रभान यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
.jpg)






