- 280 मरीजों की जाँच कर दिया गया परामर्श
- पांच हजार से अधिक लोगों का कूल्हा व घुटना प्रत्यारोपण कर दी नई जिंदगी
जौनपुर। नगर के शिव सहाय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का प्रथम स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 280 मरीजों के हड्डी व नेत्र की मुफ्त जांच कर परामर्श दिया गया।
अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्तम सिंह ने मरीजों का परामर्श करते हुए बताया कि अब तक 5000 से अधिक घुटना एवं कुल्हा सफल प्रत्यारोपण किया गया है। आने वाले समय में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीषा सिंह ने कहा कि मरीजों को उच्च स्तरीय नेत्र चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है।
शिविर में कुल 280 मरीजों का निःशुल्क परामर्श और जांच की गई। इनमें से अस्थि रोग (ऑर्थोपेडिक) विभाग में 160 मरीज तथा नेत्र रोग (आई विभाग) में 120 मरीज शामिल रहे। शिविर में मरीजों को न केवल मुफ्त परामर्श दिया गया, बल्कि उनकी विभिन्न जांचें भी निःशुल्क की गईं। शिविर में मुफ्त हड्डियों की घनता जांच न्यूरोपैथी (तंत्रिका संबंधी), यूरिक एसिड आदि की जांच की गई।
इस अवसर पर आए मरीजों और उनके स्वजनों ने हॉस्पिटल द्वारा प्रदान की गई निःशुल्क सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यक्रम के अंत डॉ. उत्तम सिंह ने बताया कि यह अस्पताल लोगों के विश्वास और सहयोग से ही आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में और भी स्वास्थ्य सेवाएँ और आधुनिक उपकरण यहाँ उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि जिले और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बड़े शहरों में भटकना न पड़े। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।