- सभी विशेषज्ञों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके सुभाष जी के व्यक्तित्व पर की चर्चा
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राज बहादुर पीजी कालेज गुलालपुर में समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर मेगा स्वास्थ्य शिविर का नि:शुल्क आयोजन उनके पुत्र हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आलोक यादव द्वारा किया गया। शिविर में हर प्रकार के रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपस्थित रहे जहां बीपी, शुगर, हार्ट, ऑक्सीजन आदि की जांच करते हुये नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डा. आलोक यादव हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ दुर्गा सिटी हॉस्पिटल नईगंज ने बताया कि समाज में गंभीर बीमारियां लोगों को अपने गिरफ्त में लेती जा रही हैं। बहुत परिवार ऐसे हैं जो साधन की असुविधा और पैसों की तंगी की वजह से सही समय पर सही इलाज न कर पाने से अपनी जान गवां दे रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए हमारे द्वारा वर्ष में कई अवसरों पर जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। आज पिताजी की दूसरी पुण्यतिथि पर यह आयोजन हुआ जो प्रतिवर्ष होता रहेगा।
डा. यादव ने बताया कि बीते 20 सितंबर को पिता जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया जहां जितने भी रक्त प्राप्त हुए हैं, जरूरतमंदों को नि:शुल्क मुहैया कराया जाएगा। इस दौरान उपस्थित डा. आदित्य कुमार कैंसर रोग विशेषज्ञ व सर्जन ने बताया कि कैंसर आज समाज में एक भयंकर समस्या बनकर सामने आ गई है। कैंसर से बचाव के लिए हर व्यक्ति को अपने खान-पान पर नियंत्रण, शराब, सिगरेट, गुटका, तंबाकू आदि पर पूर्ण रूप से नियंत्रित होकर कैंसर जैसे रोग को हराया जा सकता है। यदि प्रारंभिक स्थिति में सही उपचार प्राप्त हो जाए तो कैंसर ठीक भी हो सकता है।
स्व. यादव की बहू डा. स्वाती यादव रेडियो डायग्नोसिस ने कहा कि सही इलाज तभी संभव है जब सही जांच हो पाये। आज यहां पर जांच और नि:शुल्क दवा वितरण की व्यवस्था की गई है। बहुत से लोग साधन की असुविधा से कुछ बुजुर्ग लोग और कुछ पैसे की वजह से जौनपुर नहीं पहुंच पाते हैं। सही समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता है। ऐसे लोगों के सहयोग के लिए आज यहां पर मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
डॉ अरुण सिंह जनरल सर्जन ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या आज के समय में खान-पान बनकर सामने आई है। तली चीज लीवर के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है। यदि पेट गड़बड़ हुआ तो शरीर में अनेकों बीमारियां पैदा हो जाती हैं। व्यक्ति हॉस्पिटल के चक्कर काटते हुए परेशान हो जाता है। इससे बचाव के लिए जहर के समान तली हुई चीज का सेवन करने से अधिक से अधिक बचे। डॉ. वी.के. यादव स्किन स्पेशलिस्ट ने बताया कि डॉ आलोक यादव के परिवार का एक इतिहास रहा है कि इनका पूरा परिवार समाजसेवा में सदैव बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं।
उसी कड़ी में विवेक यादव समाजसेवी एवं डॉ आलोक यादव भी समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके समाजसेवा करते रहते हैं। हम लोगों को भी यह अवसर प्राप्त होता है। यदि कोई व्यक्ति जौनपुर नहीं पहुंच पाता है। बेहतर इलाज के लिए तो ऐसे अवसर पर वह अपनी समस्या का समाधान पा सकता है।
इस अवसर पर डा. राहुल श्रीवास्तव न्यूरो रोग विशेषज्ञ सर्जन, डॉ बृजेश कनौजिया नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डॉ वीरेंद्र यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा. ममता यादव स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा. नरेंद्र यादव मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ सतीश यादव जनरल फिजीशियन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
.jpg)






