राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय सीएचसी अधीक्षक चोरसंड श्रवण यादव के नेतृत्व में सीएचसी चोरसंड से तिरंगा यात्रा निकाली गई। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत यात्रा में चल रहे लोगों ने स्थानीय लोगों से अपने घरों, प्रतिष्ठानों आदि पर 13, 14 तथा 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील किया। तिरंगा यात्रा में सीएचसी अधीक्षक डा. श्रवण यादव, गौरव श्रीवास्तव, अमित साहू, सुधीर, शाहिद, रीता गौतम आदि मौजूद रहे।