विकास यादव
बक्शा, जौनपुर। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग श्याम बिहारी गुप्ता ने स्थानीय विकास खंड के अस्थाई गो आश्रय स्थल बसारतपुर और कृषि भवन स्थित गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान गो आश्रय स्थल में गोवंशों के लिए भूसा, हरे चारे, चुनी, चोकर आदि की उपलब्धता के संबंध जानकारी प्राप्त करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने गो पूजन किया तथा गोवंशों को गुड़ और केला खिलाया। उन्होंने केयर टेकर को माला पहनाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी श्रीवास्तव, डॉ. पवन कुमार, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।