जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मां शीतला चौकियां धाम मन्दिर कार्यालय पर मन्दिर महंत विवेकानंद पंडा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान करते हुए तिरंगे को सलामी दी।
धाम क्षेत्र में भारत माता की जय के नारों से, देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से सारा वातावरण देशभक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर विकास पंडा, चंद्रदेव पंडा, बब्बू पंडा, सोनू पंडा, पवन पंडा, सौरव पंडा, रवि पंडा, मोनी पंडा, बोनी पंडा, टप्पू पंडा, आशीष माली, रिंकू गुप्ता, सुनील सोनकर ने राष्ट्रगान कर तिरंगे को सलामी दी। भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली ने देशभक्ति गीत पर शानदार डांस प्रस्तुति कर सभी का मनमोह लिया।