Jaunpur News: उमरक्षा में निर्माणाधीन मृत्युंजय महादेव धाम पर सस्वर सुन्दर काण्ड गायन की होगी प्रतियोगिता

Aap Ki Ummid
follow us

  • 5 सितम्बर से 30 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में विजेता टीम होगी पुरस्कृत

विकास यादव

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के उमरक्षा गांव में निर्माणाधीन मृत्युंजय महादेव धाम पर सस्वर सुन्दर काण्ड गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजक मण्डल ने आगामी 5 सितम्बर से 30 जनवरी तक होने वाली आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता टीम को नगद राशि पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रम आयोजक सुशील उपाध्याय ने बताया कि भारतीय संस्कृति के उत्थान हेतु सस्वर सुंदर कांड पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 5 सितम्बर से आगामी 30 जनवरी के बीच कुल 16 दिन प्रतियोगिता होगी। न्यायाधीशों द्वारा उच्चारण व स्पष्टता, भक्ति एवं श्रद्धा, लय और प्रवाह एवं टीम समन्वयक के आधार पर ही विजेता उपविजेता घोषित करेंगे।

उन्होंने बताया कि टोली प्रमुख में सुधाकर शुक्ल, कैलाश नाथ शुक्ल, हीरामनि उपाध्याय, संतोष शुक्ल एवं विकास शुक्ल का चयन किया गया है। प्रथम विजेता टीम को 25000 हजार, द्वितीय को 15000 हजार जबकि तृतीय को 11000 हजार के अलावा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।


ads

ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!