जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि यंत्रों के लाभार्थी कृषकों के चयन हेतु ई-लाटरी का आयोजन कृषि निदेशालय द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में हुआ जहां कुल 113 कृषकों का चयन किया गया।
उक्त चयनित लाभार्थी में सुपर सीडर-22, रोटावेटर-31, कल्टीवेटर-4, पावर चेफ कटर-8, हैरो-4, पैडी/मल्टीक्राप थ्रेशर-8, पावर वीडर-4, मिनी राइस मिल-6, लेजर लैण्ड लेवलर-16, रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड-1 एवं कम्बाईन हार्वेस्टर विथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेण्ट सिस्टम-3, स्माल गोदाम-3, तिरपाल-2 तथा स्माल ऑलय एक्ट्रेक्शन यूनिट के 1 लाभार्थी कृषक चयनित हुये।