- दो अलग-अलग गांवों के 4 लोग गिरफ्तार
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बकथारी एवं रामपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट पर अमादा 4 लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बकरी गांव से शहीदुल और आलोक चौहान एवं रामपुर गांव के रवि कन्नौजिया और सत्यम कन्नौजिया द्वारा बुधवार को भूमि विवाद को लेकर गाली गलौज और झड़प होने लगी। दोनों तरफ से मारपीट की स्थिति बन गई। ऐसे में सूचना मिलने पर गौराबादशाहपुर थाने के उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।
पुलिस ने दोनों गांव से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पक्षों को डांट फटकार लगाते हुए दोबारा विवाद न करने की हिदायत देते हुए उनका शांति भंग में चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि यदि आगे पुनः विवाद होगा तो दोनों पक्षों द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया जायेगा।