शमीम अहमद
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में हर घर तिरंगा अभियान जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसके क्रम में अध्यक्ष नगर पंचायत रूखसाना कमाल फारूकी, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में हर घर तिरंगा रैली निकाली गयी।
रैली के दौरान अध्यक्ष नगर पंचायत, जिलाधिकारी सहित अन्य ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार बल्लभ भाई पटेल, वीर अब्दुल हमीद, शिवराम हरि, राजगुरू, अशफाक उल्लाह खां, आर्य भट्ट, डा. वेकेट रामन, वेंकी रामकृष्णन, चन्द्रशेखर वेंकटरामन, होमी जहांगीर बाबा, कल्पना चावला सहित अन्य महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण करके देश की आजादी तथा देश की उन्नति में उनके अतुल्य योगदान को याद किया गया।