- उमेश मिश्रा संयोजक एवं नीरज सिंह कार्यकारी अध्यक्ष
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर की बैठक टीडी इण्टर कॉलेज में सम्पन्न हुई जहां जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि मैं सेवानिवृत्त हो चुका हूं, इसलिए संगठन को चलाने हेतु संयोजक एवं कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव जाना आवश्यक है।
उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से संयोजक उमेश मिश्रा इण्टर कालेज बरसठी एवं कार्यकारी अध्यक्ष नीरज सिंह जमुनिया को नियुक्त किया गया। इनके नेतृत्व में पूरे जनपद का दौरा करके सबको सदस्य बनाते हुए जागरूक करने की जिम्मेदारी प्रदान की गई। प्रदेश संगठन से संपर्क स्थापित करके नम्बर माह मे जनपद में नई कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा तभी नई कार्यकारिणी का गठन होगा।
इस अवसर पर लाल बहादुर विश्वकर्मा जिला मंत्री, सुधेन्दु सिंह कोषाध्यक्ष, सोनू सिंह, सुरेंद्र श्रीवास्तव, अंबर सिंह, अंबुज सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, अशोक कुमार, हवलदार रिंकू मंडलीय मंत्री, पंकज सिंह, आलोक सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता दिनेश सिंह एवं संचालन जिला मंत्री लाल बहादुर विश्वकर्मा ने किया।