फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित नहर पुलिया के पास से बृहस्पतिवार को चोरी की बाइक के साथ एक अंतरजनपदीय चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के मुताबिक क्षेत्र के अयोध्या मार्ग के चिरैया मोड समीप नहर पुलिया के पास अपने हमराहियों के साथ उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोककर बाइक चेक किया गया तो बाइक चोरी की समझ कर चालक समेत बाइक थाने लाया गया।
पूछताछ के दौरान युवक ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल करते हुए अपना नाम आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के परशुराम गांव निवासी रवि लोना पुत्र सीति लोना बताया। पुलिस ने चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।