अजय पाण्डेय
जौनपुर। गीतांजलि पूजा मंडप बाबा श्री जागेश्वर नाथ मंदिर पर 79वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन देशभक्ति और उमंग के साथ संपन्न हुआ। प्रातः 10 बजे गीतांजलि के नवनिर्वाचित 31वें अध्यक्ष नीरज शाह ने जैसे संस्था का 54वां राष्ट्रीय ध्वज फहराया, वैसे ही मंदिर परिसर में सभी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे से गुज्जमान हो उठा।
तत्पश्चात सभी जनों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा और निष्ठा व्यक्त किया। मुख्य वक्ताओं में पूर्व अध्यक्ष राम प्रताप सोनी, वरिष्ठ शिक्षक रामबाबू वर्मा, चयन मंडल सदस्य चंद्र प्रताप सोनी, पूर्व अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकांत श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सोनी, उपाध्यक्ष अमरनाथ मोदनवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ ब्रह्मेश शुक्ला ने राष्ट्र के प्रति अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विवेक सेठी, गोपाल दास विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, धीरज सोनी, कार्यक्रम संयोजक रूप नारायण माली, कोषाध्यक्ष पवन सोनी, उपाध्यक्ष अमन सहगल, सुरेश चंद गुप्ता, संतोष साहू, धनंजय पाठक, रमेश चंद पांडेय, लालचंद बिन्द, रमन सोनी, कम साहू, उद्धव शाह सहित तमाम लोग उपस्थित हरे। कार्यक्रम का संचालन विसर्जन प्रभारी ऋषभ माली ने किया।