सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम कुम्भापुर में सोमवार को एजुकेशन फाउंडेशन ने महत्वपूर्ण पहल की है। फाउंडेशन ने 'सब पढ़े सब बढ़े' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वंचित समुदाय के स्कूल छोड़ चुके बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ना है।
फाउंडेशन के निदेशक अनिल सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को स्कूल बैग और किताबें वितरित की गईं। बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया। शैक्षिक सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा देगा।
कार्यक्रम में प्रधानपति सुभाष प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, एबीएसए विनोद सिंह और प्रधानाचार्य नंद लाल सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर शिक्षक नंद लाल, शिवांगी मिश्रा, देवी प्रसाद तिवारी, ट्रस्ट के सहयोगी संदीप दुबे, अनिल मिश्रा, अनुज त्रिपाठी, नीलम पांडेय, कुसुम मिश्रा, उषा पटेल, रिंकू बनवासी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।